हरली मेला संपन्न कराने को लेकर महासमिति की बैठक
रामनवमी पूजा व मेला संपन्न कराने को लेकर महासमिति की बैठक हरली शिव मंदिर प्रांगण में पूजा समिति अध्यक्ष महेंद्र महतो की अध्यक्षता में की गई।

बड़कागांव, प्रतिनिधि। रामनवमी पूजा व मेला संपन्न कराने को लेकर महासमिति की बैठक हरली शिव मंदिर प्रांगण में पूजा समिति अध्यक्ष महेंद्र महतो की अध्यक्षता में की गई। जिसका संचालन सचिव उमेश कुमार ने किया। बैठक में क्षेत्र के 32 गांव के विभिन्न अखाड़ों के अध्यक्ष ,सचिव व पदाधिकारी शामिल होकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समस्याओं से अवगत कराया गया।मौके पर महासमिति ने सर्व समिति से मेले में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, खिचड़ी, नियम के अनुरूप साउंड व झांकी का प्रदर्शन, अतिथियों के लिए स्वागत समिति का गठन शामिल है। मौके पर उमेश दांगी, मुखिया कविता देवी, कौशिला देवी, कोषाध्यक्ष केशवनाथ महतो, मुखिया बासुदेव यादव, प्रो लालदेव महतो, उपमुखिया सुनील कुमार, भीखन महतो, त्रिवेणी महतो, धानेश्वर महतो,चंदन पूरी, प्रमेश गिरि, प्रसाद दांगी, जयकरण सिंह, नरेश कुमार, राजा सिंह सहीत सैकड़ों रामभक्त शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।