लर्निंग सेंटर्स की छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
शनिवार को नव भारत जागृति केंद्र संयोजन कार्यालय, अमृतनगर में एक्शन विलेज इंडिया के सहयोग से संचालित बालिका शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सदर
हजारीबाग। शनिवार को नव भारत जागृति केंद्र संयोजन कार्यालय, अमृतनगर में एक्शन विलेज इंडिया के सहयोग से संचालित बालिका शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सदर, कटकमदाग, कटकमसांडी प्रखंडों में बड़ासी, सरौनी, कंचनपुर, छरवा, खुटरा, लुपुंग, सलगांवां, सुलताना, मयातू, पबरा, गुरवा, हेदलाग, बभनवै गाँवों में चल रहे लर्निंग सेंटरों की छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें हर सेंटर से चयनित छह छात्राओं को मिलकर कुल 78 छात्राओं की भागीदारी रही। कक्षा 8, 9 और 10 की इन बालिकाओं से अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गये थे। 27 बच्चियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार जीता और सर्वाधिक तीन प्रथम पुरस्कारों को कंचनपुर लर्निंग सेंटर की बालिकाओं ने हासिल किया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि एनबीजेके में कार्यक्रम निदेशक गंधर्व गौरव थे, जिन्होंने बालिकाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है, जिससे गरीबी और बेरोजगारी को दूर कर हम सशक्त हो सकते हैं। उन्होंने छात्राओं से मन लगाकर पढ़ने और अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल की परीक्षाएं पास करने की अपील किया। क्विज प्रतियोगिता का संचालन करते हुए वरीय कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सिंह ने बताया कि बालिका शिक्षा संबंधी इस कार्यक्रम से वर्तमान में कक्षा 8, 9 और 10 की 513 छात्राओं को लर्निंग सेंटर्स में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी की निःशुल्क कोचिंग सुविधा और 465 छात्राओं को स्पांसरशिप के माध्यम से मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि गत 16 वर्षों से संचालित इस अनोखी पहल से लगभग तीन हजार छात्राओं को मैट्रिक पास करने में सफलता मिली है और बाल विवाह की घटनाओं में कमी आयी है। इस क्विज प्रतियोगिता का संयोजन कार्यक्रम पर्यवेक्षक अभय कुमार ने किया और इसमें सभी लर्निंग सेंटर्स के शिक्षकगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।