Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागPublic Information Center Launched for Displaced Landowners in Keradari Coal Mining Project

जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024: हजारीबाग में कुल 70 परीक्षा केंद्र बने

जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए बनाए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 19

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 19 Sep 2024 06:15 PM
share Share

केरेडारी।प्रतिनिधि केरेडारी कोल खनन परियोजना ने विस्थापन प्रभावित भू रैयतों की कई समस्या को सुनने को लेकर प्रभावित गांव बसरिया साइट कार्यलय में सार्वजनिक सूचना केंद्र का शुभारंभ किया। जिसका उद्घाटन पाण्डु मुखिया शकीबा खातून के साथ कई जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया। यह उद्घाटन समारोह परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इससे ग्रामीणों ने पीआईसी खुलने से खुशी जाहिर की। क्योकि यह केंद्र अब उनकी शिकायते और समस्याओं के समाधन उचित माध्यम प्रदान करेगी। यह पीआईसी परियोजना प्रमुख के अधीन कार्य किया जायेगा। जिसमे समस्याओं को त्वरित समाधान किया जा सके। केंद्र सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुला रहेगा। मुखिया ने लोगो सम्बोधित करते हुए कहा कि यह केंद्र ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी। क्योंकि हमारी समस्याओं का समाधान सही तरीके से और शीघ्र हो सकेगा। इस मौके पर बजरंग प्रजापति, लीलाधन साव आदि परियोजना के पदाधिकारी व कई ग्रामीण व कर्मचारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें