बरवाडीह में भू-रैयतों ने रोकी पीएनएम की कोयला ट्रांसपोर्टिंग
बड़कागांव के बरवाडीह में भू-रैयतों ने पीएनएम कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की गाड़ियों को रोका। वे रोजगार और प्रदूषण भत्ते की मांग कर रहे थे। वार्ता की कोशिशें नाकाम रहीं, जिसके बाद सीआईएसएफ और थानाप्रभारी...

बड़कागांव, प्रतिनिधि। बरवाडीह के भू-रैयतों ने सोमवार को पीएनएम कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की कोयला ट्रांसपोर्टिंग गाड़ियों को 13 माइल के पास रोक दिया। भू-रैयत रोजगार और प्रदूषण भत्ता की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। भू-रैयतों ने पीएनएम कंपनी के पदाधिकारी से वार्ता करने की मांग की थी, लेकिन वार्ता नहीं हो सकी। इसके बाद सीआईएसएफ के जवान और थानाप्रभारी ने पहल की और दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी नेमधारी रजक, एसआई इंद्रजीत कुमार, सीआईएसएफ के पदाधिकारी, एनटीपीसी व पीएनएम कंपनी के पदाधिकारी और बरवाडीह के ग्रामीण भू-रैयत मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।