कटकमसांडी में प्रेशर कुकर ब्लास्ट होने से युवती घायल
कटकमसांडी के बरगड्डा गांव में रविवार सुबह प्रेशर कुकर विस्फोट से एक युवती मुनी कुमारी घायल हो गई। कुकर में गैस जमा होने के कारण अचानक ब्लास्ट हुआ, जिससे युवती के मुंह और ओठों पर गंभीर जख्म आए। उसे...
कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बरगड्डा गांव में प्रेशर कुकर ब्लास्ट होने से एक युवती घायल हो गयी। घटना रविवार की सुबह की है। घायल युवती नाम मुनी कुमारी है। उसके पिता महेंद्र यादव बरगड्डा गांव के निवासी है। घायल युवती का इलाज हज़ारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाबत पीड़ित परिवार ने बताया कि घायल मुनी अपने घर में मिट्टी की चूल्हा में प्रेशर कुकर में आलू डाल कर उबालने के लिए चढ़ायी थी। लेकिन कुकर का सीटी जाम था।जिससे गैस नहीं निकल पा रहा था। जिसके कारण गैस भरा कुकर अचानक ब्लास्ट हो गया। जिससे युवती का मुंह और ओठ काफी जख्मी हो गया। परिजनों ने युवती को शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।