25 जनवरी को मनाया जाएगा 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
हजारीबाग में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। 25 जनवरी को मनाए जाने वाले इस दिवस की थीम 'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम' है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को...
हजारीबाग। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार, इस वर्ष भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। यह 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस होगा, जिसका आयोजन मतदान केंद्र स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक किया जाएगा। इस वर्ष की थीम वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम है। इसके अलावा, आयोगकी ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के लिए लोगो भी तैयार किया गया है। इस अवसर पर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार, ग्रास रूट लेवल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ का चयन किया जाएगा। विधानसभा स्तर पर पांच बीएलओ और जिला स्तर पर पांच बीएलओ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित किए जाने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और शॉल प्रदान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।