जेनरल आर्ब्जवर ने मतदान बूथों पर बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा
मांडू विस के जेनरल आर्ब्जवर प्रशांत कुमार गोयल ने सोमवार को चुनाव से पूर्व करीब दो दर्जन मतदान बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने का...
विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। मांडू विस के जेनरल आर्ब्जवर प्रशांत कुमार गोयल ने सोमवार को चुनाव से पूर्व प्रखंड के करीब दो दर्जन मतदान बूथों का निरीक्षण किया। उनके साथ बीडीओ अखिलेश कुमार समेत पुलिस प्रशासन की टीम शामिल रही। जेनरल आर्ब्जवर ने भेलवारा, चेडरा, नवादा, कोनार डैम, खरकी, गाल्होबार, नरकी आदि पंचायतों में बूथ संख्या 383, 384, 417-421, 438-440, 459, 460, 495-497, 501-504, 507-510 आदि बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय, रैंप के साथ चार्जिंग पॉइंट को दुरूस्त करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने बूथ पर बुनियादी सुविधा संसाधनों की बहाली सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने प्रखंडस्तरीय निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों को चुनाव से संबंधित सभी दायित्वों को पूरे समर्पण के साथ ससमय पूर्ण करने को कहा। निष्पक्ष मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम को भी आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि पुलिस प्रशासन की सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। जिससे मतदाता निर्भिक होकर मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाता बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।