Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागPolling Preparations for Mandu Assembly Elections on November 20 in Hazaribagh

डीसी ने संत कोलंबा कॉलेज मे बने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

हजारीबाग में मांडू विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होगा। संत कोलंबस कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं, जहां डीसी नैंसी सहाय ने मतदान सामग्री वितरण और सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 19 Nov 2024 10:56 PM
share Share

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। जिले में द्वितीय चरण के तहत मांडू विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव को लेकर मंगलवार को पोलिंग पार्टियां संत कोलंबस कॉलेज से अपने अपने क्लस्टर की ओर रवाना हो गई। इसको लेकर संत कोलंबस कॉलेज में दिनभर गहमागहमी बनी रही। पोलिंग पार्टियों की रवानगी की तैयारियों व डिस्पैच प्रक्रियाओं का जायजा लेने डीसी नैंसी सहाय पहुंची। निरीक्षण के क्रम मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए रूट मैप, ईवीएम और तैयार मतदान सामग्री के वितरण की जांच की। वहीं नियुक्ति पत्र वितरण काउंटर, हेल्प डेस्क, मटेरियल डिस्पैच सेंटर, विधानसभा वार कार्मिक कोषांग, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर, कार्मिक रिजर्व, पोलिंग पार्टी के बैठने की व्यवस्था तथा वाहन पड़ाव का भी अवलोकन किया। डिस्पैच सेंटर में ईवीएम और मतदान सामग्री को बूथवार रखा गया था। इससे पोलिंग पार्टियों को सामग्री देने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही थी। चुनाव सामग्री वितरण व्यवस्था देखकर डीसी ने संतोष जताया। इसके लिए कर्मियों को बधाई भी दी। डीसी ने डिस्पैच कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया कि मतदान कर्मियों के बीच सुलभ तरीके से नियुक्ति पत्र वितरण, मतदान सामग्रियों तथा ईवीएम० मशीन उपलब्ध कराएं। मतदान कर्मियों को सभी प्रकार के सामाग्री वितरण के लिए काउंटर बनाये गये थे।

डीसी ने मांडू निर्वाचन क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारियों एवं सेक्टर पदाधिकारियों के बीच की संयुक्त ब्रीफिंग

संत कोलंबस कॉलेज से मतदान कर्मियों के रवाना होने से पहले डीसी नैंसी सहाय ने सेक्टर मेजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को मतदान दिवस की सावधानियों व क्रियाकलापों से अवगत कराया। इस दौरान एसपी अरविंद कुमार सिंह मौजूद थे। डीसी ने कहा कि शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की जिले की स्वस्थ परंपरा रही है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। मतदान प्रक्रिया में नियुक्त सभी कार्मिक निष्पक्ष, निष्ठापूर्वक, प्रतिबद्धता और कर्तव्य परायणता तथा आपसी सामंजस्य के साथ चुनाव संपन्न कराएं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रां पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी । उन्होने मांडू विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से 20 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान की अपील की।

इस अवसर पर डीडीसी इश्तियाक अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी मादेव प्रिया,जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद,जिला परिवहन पदाधिकारी बैजनाथ कमती,जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें