Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPolling for New MLA in Katkamsandi and Katkamdar Blocks 144 659 Voters to Cast Ballots

कटकमसांडी - कटकमदाग प्रखंड में एक लाख 44 हजार 659 मतदाता चुनेंगे नया विधायक

कटकमसांडी और कटकमदार प्रखंड में 13 नवंबर को होने वाले चुनाव में 1,44,659 मतदाता नए विधायक का चुनाव करेंगे। इसमें 73,024 पुरुष और 71,634 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान प्रक्रिया के लिए 109 और 60 बूथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 12 Nov 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on
कटकमसांडी - कटकमदाग प्रखंड में एक लाख 44 हजार 659 मतदाता चुनेंगे नया विधायक

कटकमसांडी और कटकमदार प्रखंड में एक लाख 44 हजार 659 मतदाता नए विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे। 13 नवंबर को होने वाले चुनाव में 73 हजार 24 पुरुष मतदाता और 71 हजार 634 महिला मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कटकमसांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता , पंचायती राज पदाधिकार रामचंद्र यादव ने बताया कि कटकमसांडी प्रखंड में कुल 109 बूथ बनाया गया है । जिसमें 91 हजार 79 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रखंड मे कुल मतदाताओं में 45 हजार 986 पुरुष और 45 हजार 92 महिला मतदाता शामिल होंगे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों को किसी प्रकार से परेशानी ना हो इसके लिए प्रखंड मे 18 सेक्टर बनाया गया है जहां पर बूथ के मुलभुत सुविधा और एएमएफ की जानकारी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि प्रखंड में तीन सीएपीएफ बनाया गया है। जिसमें कंडसार, कटकमसांडी और डाटो शामिल है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के सफल संचालन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां पर सभी सेक्टर से प्रत्येक दो घंटा में मतदान कर्मियों से संपर्क स्थापित कर जानकारी एकत्रित की जाएगी। इस बाबत उन्होंने सोमवार को बैठक कर सभी कर्मियों को कंट्रोल रूम में उपस्थित होने का निर्देश दिया है । उन्होंने बताया कि सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होने वाले मतदान में सभी लोग डटे रहेगें। इधर कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की । उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए प्रशासन चार कंपनी पुलिस बल की तैनाती की है । जिसमें आइटीबीपी , एसएसबी , नागालैंड पुलिस , जैप और झारखंड पुलिस के जवान शामिल रहेंगे ।इधर कटकमदाग प्रखंड में 60 बूथों पर 53 हजार 580 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे । जिसमें 27 हजार 38 पुरुष और 26 हजार 542 महिला मतदाता शामिल होंगे। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम ने बताया कि सफल चुनाव संपन्न करने के लिए प्रखंड में 11 सेक्टर बनाया गया है। ताकि मतदान कर्मियों को किसी प्रकार से कठिनाई नहीं हो । उन्होंने बताया कि दो-दो घंटे में सभी मतदानकर्मी प्रखंड में स्थापित कंट्रोल रूम को जानकारी देते रहेंगे । इधर कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन दो कंपनी आईटीबीपी और एसबीआई पुलिस बल की तैनाती की गई है । साथ ही मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार पेट्रोलिंग करती रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है ।उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें