Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPolice Seize 2 5 Lakhs in Cash from Bolero Vehicle at Katkamsandi Check Post

कटकमसांडी पुलिस ने चेक पोस्ट के पास ढाई लाख रुपया नकद किया जब्त

कटकमसांडी पुलिस ने चेक पोस्ट के पास बोलेरो वाहन से ढाई लाख रुपये नगद बरामद किया। राजेश कुमार सिंह, जो रांची से चतरा जा रहे थे, की जांच के दौरान यह राशि मिली। चुनावों से पहले जिला प्रशासन ने गश्ती तेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 29 Oct 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on
कटकमसांडी पुलिस ने चेक पोस्ट के पास ढाई लाख रुपया नकद  किया जब्त

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी पुलिस ने मंगलवार को कटकमसांडी स्थित चेक पोस्ट के पास बोलेरो वाहन से ढाई लाख रुपया नगद बरामद किया है । कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले राजेश कुमार सिंह रांची से नगद पैसा लेकर चतरा जा रहे थे। इसी दौरान कटकमसांडी चेक पोस्ट के पास जब पुलिस वाहन की जांच पड़ताल करनी शुरू की तो उनके वाहन से ढाई लाख रुपैया नगद बरामद किया। इसके बाद पुलिस पैसा जब्त कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है। इस दौरान किसी की गिरफ्तारी होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले जिला प्रशासन ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्ती तेज करने की हिदायत दी है। इसके बाद थाना प्रभारी ने अपने क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाकर जांच अभियान लगातार कर रही है । इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने यह सफलता मिली है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें