Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPolice Officer s Home Burgled in Katkamsandi Jewelry Worth 6 Lakhs Stolen

कटकमसांडी के कंडसार गांव में पुलिसकर्मी के घर चोरी ,मामला दर्ज

कटकमसांडी के कंडसार गांव में एक पुलिसकर्मी के घर से लगभग छह लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। दिगेश्वर कुमार सिंह, जो चुनाव ड्यूटी पर थे, ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। हाल ही में और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 9 Nov 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on
कटकमसांडी के कंडसार गांव में पुलिसकर्मी के घर चोरी ,मामला दर्ज

कटकमसांडी। कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कंडसार गावं में पुलिस जवान के घर चोरी की घटना घटी। इसमें चतरा इटखोरी थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी दिगेश्वर कुमार सिंह पिता गोबर्धन सिंह के बंद घर से चोरों ने लगभग छह लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ली। इस मामले में दिगेश्वर सिंह ने कटकमसांडी थाना में अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कराया है। भुक्तभोगी दिनेश्वर सिंह ने बताया कि मैं इन दिनों इलेक्शन ड्यूटी में इटखोरी में था। पत्नी दुर्गा देवी मायके रांची गयी हुई थी। घर को सुना पाकर चोर दरवाजा का ताला तोड़कर घर मे घुसा और गोदरेज में रखे सोने, चांदी के जेवरात, आवश्यक कागजात सहित लगभग छह लाख के समान चुरा लिया। इधर दस दिन पूर्व कंडसार गांव के जयप्रकाश मेहता के घर से मोबाइल, वर्तन ,20 हज़ार रुपया सहित लगभग पचास हज़ार रुपये के समान घर मे घुस कर चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी। वहीं बरगड्डा गांव के वनवासी बस के चार बसों में चार बैट्री चोरी हो गयी.।इस बाबत बस मालिक स्वदेश मिश्रा ने बताया कि चार बैट्री जिसकी कीमत लगभग 50 हज़ार रुपया है चोरी हो गयी। इस बाबत कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबलभ कुमार ने बताया कि चोरी की घटना घटी है। पुलिस मामले की जांचपड़ताल कर रही है।अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे, छापामारी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें