बड़कागांव पुलिस ने चलाया मोटर साइकिल जांच अभियान
बड़कागांव पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं और आपराधिक मामलों को रोकने के लिए एक मोटर साइकिल जांच अभियान चलाया। इस अभियान में 15 मोटरसाइकिल चालकों को बिना हेलमेट और आवश्यक कागजात के पकड़ा गया। उन्हें हेलमेट...
बड़कागांव प्रतिनिधि। आए दिन क्षेत्र में बढ़ रहे सड़क दुर्घटना और आपराधिक मामलों पर विराम लगाने के लिए एसडीपीओ पवन कुमार के निर्देशन में गुरुवार को बड़कागांव पुलिस ने मोटर साइकिल जांच अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और वाहन के कागजात की जांच पड़ताल की गई। जिसमें दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगा कर वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग करने की भी हिदायत दी गई है। इस दौरान 15 मोटरसाइकिल जो बिना हेलमेट बिना कागजात बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े गए उसको अग्रतर कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस हजारीबाग के पास रिपोर्ट भेजी गई । जांच अभियान में मुख्य रूप से एएसआई बसंत भगत सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।