छिनतई के एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
इचाक में पुलिस ने एनएच 33 पर बाइक सवार राहगीरों से छिनतई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक फल व्यवसायी से चाकू दिखाकर नकद राशि लूट ली थी। फल व्यवसायी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।...
इचाक, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच 33 नेशनल पार्क घाटी में बाईक सवार राहगीरों से छिनतई के एक आरोपी को पुलिस ने पदमा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक इचाक मोड़ का एक फल व्यवसाय 10 दिन पूर्व फल लाने के लिए बड़ी की ओर जा रहा था। बीच रास्ते में फोन आ गया जिस कारण वह रुक कर बात करने लगा। इसी दौरान आरोपी उसके पास पहुंचा और चाकू का भय दिखाते हुए पुल के नीचे ले गयाऔर नकद राशि की छिनतई कर चुपचाप चले जाने को कहा। जिसकी सूचना फल व्यवसाय ने इचाक थाना को दिया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटे गई। पदमा और इचाक पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर इचाक थाना लाया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।