Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPolice Arrests Man With Illegal Firearm in Hazaribagh District

देसी कट्टा के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र से पुलिस ने मनीष कुमार साव नामक आरोपी को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कनहरी हिल रोड पर रंगदारी मांग रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 9 March 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
देसी कट्टा के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि कोर्रा थाना क्षेत्र से पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष कुमार साव के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया है कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि एक युवक कनहरी हिल रोड पर पार्किंग को लेकर देशी कट्टा के साथ रंगदारी मांग रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक को पकड़ लिया। युवक के पास से यामहा एफजेड बाइक भी बरामद की गई है। पकड़े गए युवक के पास से एक लोहे का देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद की है। युवक को शनिवार को पुलिस जेल भेज दी है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित आनंद, कोर्रा थाना प्रभारी महेश कुमार पासवान, रोशन कुमार, महेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, पिंटू कुमार सिंह एवं कोर्रा थाना शस्त्र बल के लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें