देसी कट्टा के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र से पुलिस ने मनीष कुमार साव नामक आरोपी को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कनहरी हिल रोड पर रंगदारी मांग रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई...

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि कोर्रा थाना क्षेत्र से पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष कुमार साव के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया है कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि एक युवक कनहरी हिल रोड पर पार्किंग को लेकर देशी कट्टा के साथ रंगदारी मांग रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक को पकड़ लिया। युवक के पास से यामहा एफजेड बाइक भी बरामद की गई है। पकड़े गए युवक के पास से एक लोहे का देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद की है। युवक को शनिवार को पुलिस जेल भेज दी है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित आनंद, कोर्रा थाना प्रभारी महेश कुमार पासवान, रोशन कुमार, महेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, पिंटू कुमार सिंह एवं कोर्रा थाना शस्त्र बल के लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।