Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPolice Arrest Five Drug Traffickers with 5 Lakh Worth Brown Sugar in Hazaribagh

पांच लाख रुपए के ब्राउन शुगर के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार

हजारीबाग में बड़ा बाजार ओपी पुलिस ने रविवार रात 53 ग्राम ब्राउन शुगर और 51,300 रुपये नकद के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो वाहनों को जब्त किया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 13 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
पांच लाख रुपए के ब्राउन शुगर के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार

हजारीबाग । हमारे प्रतिनिधि शहर के बड़ा बाजार ओपी पुलिस ने रविवार की रात में पांच लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 53 ग्राम ब्राउन शुगर और 51,300 रुपये नकद बरामद किए हैं। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल हो रहे दो वाहन एक पिकअप और एक हुंडई आई20 को भी जब्त किया गया है। इस संबंध में जानकारी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी। एसपी ने बताया कि 11 मई की रात गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के एलिजाबेथ स्कूल के पास मिशन ग्राउंड में ब्राउन शुगर की डिलीवरी होने वाली है।

सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस ने पहले से इलाके में घेराबंदी कर दी थी। रात में पहले कार और कुछ देर बाद पिकअप वाहन मौके पर पहुंचे। दोनों वाहनों से उतरे लोग आपस में लेन-देन करने लगे। तभी पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान सभी के पास से अलग-अलग मात्रा में ब्राउन शुगर और नकद रुपये बरामद किए गए। इस मामले में बड़ा बाजार ओपी थाना में एनडीपीएस और बीएनएस एक्ट के तहत कांड संख्या 137/25 दर्ज किया गया है। जब्त सामग्रियों में 52.95 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन मोबाइल फोन, 51,300 रुपये नकद, पिकअप वाहन और हुंडई आई20 शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दो चतरा के और तीन हजारीबाग के रहने वाले हैं। इनमें अंगलेश कुमार (37 वर्ष) संदीप कुमार(22 वर्ष) दोनों, ग्राम-गिद्धौर, थाना-गिद्धौर, जिला-चतरा के रहरने वाले हैं वहीं मो. रिजवान (36 वर्ष), बड़ा बाजार, सुभाष मार्ग और इमरान खान उर्फ राजा (32 वर्ष), हबीबी नगर तथा शाहिल खान उर्फ आलिम (22 वर्ष), रहमत नगर, थाना-पेलावल, हजारीबाग के निवासी हैं। छापेमारी दल में एसडीपीओ अमित आनंद, बड़ा बाजार ओपी प्रभारी बिट्टू रजक, कटकमसांडी प्रभारी राज बल्लभ, एसआई सुधीर कुमार, एएसआई उपेंद्र सिंह, आरक्षी अजीत कुमार, एसपी क्यूआरटी टीम और रिजर्व गार्ड शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें