Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPlacement Drive at Vibhavi University by TCS A Historic Step for Students

विभावि में टीसीएस ने आयोजित किया प्लेसमेंट ड्राइव

हजारीबाग के विभावि में टीसीएस द्वारा डेटा प्रोसेसिंग के लिए एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 350 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कुलपति प्रो. पवन कुमार पोद्दार ने इसे नवाचार और करियर उन्नति...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 14 Feb 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
विभावि में टीसीएस ने आयोजित किया  प्लेसमेंट ड्राइव

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि में को टीसीएस की ओर से डेटा प्रोसेसिंग के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 350 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्लेसमेंट ड्राइव के उद्घाटन समारोह में समाज विज्ञान संकाय के संकायअध्यक्ष सह कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक ने कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है । उन्होंने इस प्रकार की पहलों को आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए सुनहरा अवसर बताया। इसमें चयन के लिए अभ्यर्थियों को तीन चरणों से गुजरना पड़ा । प्रथम अभिरुचि परीक्षा, दूसरा तकनीकी साक्षात्कार और तीसरे चरण में एचआर ने साक्षात्कार लिया। चयन प्रक्रिया का संचालन टीसीएस केवरिया अधिकारी गौरव मिश्रा, संदीपन रॉय और एचआर प्रतिनिधियों ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से किया। एचआर ने बताया कि सेवाओं और कंसल्टिंग में वैश्विक अग्रणी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने विभावि में एक प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया है । यह महत्वपूर्ण आयोजन गैर-तकनीकी स्नातक छात्रों के लिए किया गया है। इस संबंध में कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए नवाचार, उत्कृष्टता और करियर उन्नति की संस्कृति और अधिक सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा।

ज्ञात हो कि यह प्लेसमेंट ड्राइव कुलपति के व्यक्तिगत पहल से आयोजित किया गया । इस प्रभावशाली प्लेसमेंट ड्राइव को विश्वविद्यालय परिसर में लाने के लिए कुलपति के नेतृत्व की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं ने उनके प्रति आभार प्रकट किया। विभावि के प्लेसमेंट समन्वयक डॉ पंकज मांझी ने बताया कि विभावि के विद्यार्थियों के लिए यह एक असाधारण करियर अवसर था। कहा कि गैर तकनीकी होने के कारण यह आम लोगों के लिए एक खुला अवसर था जो इस क्षेत्र के लिए एक नई उपलब्धि है। सफल आयोजन में विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट समन्वयक डॉ सरोज रंजन और डॉ मीता रानी सिंह ने योगदान दिया । टीसीएस के प्रतिनिधि विश्वविद्यालय के छात्रों की प्रतिभा, उत्साह और तैयारी से अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से उद्योग जगत के साथ संबंध मजबूत करने की प्रतिबद्धता की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें