Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPilgrims from Barhi and Konra Panchayat Depart for Ajmer Sharif Urs
गुड़ियो और कोनरा के जायरीन अजमेर शरीफ उर्स के लिए रवाना हुए
बरही और कोनरा पंचायत के जायरीन अजमेर शरीफ उर्स के लिए रवाना हुए। वे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर चढ़ाकर दुआ करेंगे। गुड़ियो पंचायत के जायरीनों को विदा करने वालों में अल्पसंख्यक कल्याण...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 28 Dec 2024 11:53 PM
बरही प्रतिनिधि बरही के गुड़ियो और कोनरा पंचायत के जायरीन अजमेर शरीफ उर्स के लिए रवाना हुए। वे सभी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह में चादर चढ़ाकर दुआ और मन्नत पूरी करेंगे। गुड़ियो पंचायत के जायरीनों को विदा करने वालों में अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति के अध्यक्ष मो कैयूम, पप्पू खान,सोएब अख्तर और ग्रामीण शामिल थे। कोनरा के दरगाह मोहल्ला, आजाद मोहल्ला, ताज मोहल्ला , थाना मोहल्ला के 150 से अधिक जायरीन रवाना हुए। उन्हें विदा करने वालों में एजुकेशनल चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष रिजवान अली, पंचायत समिति सदस्य मो युसुफ,मो सगीर, मो शमशेर शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।