बड़कागांव में पूजा समिति ने निकाली कलशयात्रा
बड़कागांव में मां बासंती दुर्गा मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों कन्याएं कलश के साथ शामिल हुईं। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पानी का बोतल देकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इस यात्रा में दोनों...

बड़कागांव, प्रतिनिधि। बड़कागांव दैनिक बाजार स्थित मां बासंती दुर्गा मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बड़कागांव दैनिक बाजार ,कुशवाहा मुहल्ला, लोहार मुहल्ला,बड़कागांव रेंज ऑफिस थाना रोड होते हुए छवनिया नदी से जल उठाकर पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचे। कलश यात्रा में सैकड़ो कन्याएं कलश के साथ शामिल हुई ।जामा मस्जिद के पास मुखिया तकरीमुलाह खान के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोग पानी का बोतल देकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। रितेश ठाकुर एवं सुभाष ठाकुर के नेतृत्व में नाई समाज के द्वारा शरबत पिलाया गया। कलश यात्रा में तकरीमुलाह खान व मुस्लिम समुदाय के अन्य लोग शामिल थे।जिसमें दोनों समुदाय के बीच आपसी सौहार्द देखने को मिला। मौके पर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद , सत्यदेव कुमार, मजहर खान ,रोहित ,मुस्लिम मियां के अलावा मां बासंती दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्य गण शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।