चुरचू प्रखंड के सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
मांडू विधानसभा -24 के दूसरे चरण का चुनाव चुरचू प्रखंड में शांति पूर्ण संपन्न हुआ। सुबह 6.30 बजे से लोग मतदान के लिए लाइन में लगे। मतदान शाम 5 बजे तक चला। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी और सभी ईवीएम...
चरही, प्रतिनिधि। मांडू विधानसभा -24 के दूसरे चरण का चुनाव चुरचू प्रखंड में शांति पूर्ण संपन्न हो गया। महिला-पुरुष बड़ी उत्साह के साथ अपने-अपने मतों को प्रयोग करने के लिए सुबह करीब 6.30 बजे से ही विभिन्न बूथों पर मतदान करने के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई। सभी बूथों पर मतदान का शिलशिला शाम 5 बजे तक चलता रहा। लोग शांतिपूर्ण अपने मतों का प्रयोग किया। इस चुनाव को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी।अंतर जिले और अंतर राज्य सीमा को सील कर दिया गया था। सड़कों पर सन्नटा पसरा रहा। स्थानीय पुलिस गश्ती करती रही। चुरचू बीडीओ ललित राम,सीओ राजमोहन तुरी और थाना प्रभारी गौतम कुमार मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। सभी ईवीएम मशीन को अपने देख-रेख और कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ हजारीबाग बज्रगृह भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।