शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बरही पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
बरही विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बरही पुलिस और बीएसएफ ने फ्लैग मार्च किया। इंस्पेक्टर आभाष कुमार के नेतृत्व में 80 जवान शामिल हुए। अधिकारियों ने नागरिकों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की...
बरही, प्रतिनिधि। बरही विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर बरही पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभाष कुमार ने किया। फ्लैग मार्च में बरही थाना के एसआई नागेंद्र पांडेय, सुरजीत चौधरी, रंजीत भगत, सुमित साव, कपूल दीपक नाग सशस्त्र पुलिस बल और बीएसएफ के 80 जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारियों ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों कहीं नजर आए तो बरही थाना को सूचित करें। फ्लैग मार्च बरही थाना से निकलकर बरही चौक और चारों राष्ट्रीय उच्च मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस थाना में संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।