फाइनल मुकाबले में शिव मंदिर बुंडू एफसी को 1–0 और हजारीबाग एफसी को 4- 0 से हराया
केरेडारी प्रखंड के बुंडू में 15 अगस्त को पटेल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा मनी प्राइज फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुआ। फाइनल में लॉकडाउन एफसी और शिव मंदिर बुंडू एफसी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें लॉकडाउन एफसी ने...
केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखंड के अतिसुदूरवर्ती पंचायत बुंडू के खपिया फुटबॉल मैदान में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर पटेल स्पोर्टस क्लब खापिया के द्वारा आयोजित मनी प्राइज फुटबॉल टूर्नामेंट का बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला लॉकडाउन एफसी बनाम शिव मंदिर बुंडू एफसी के बीच खेला गया। जबकि दूसरे खेल बालिकाओं में एसएसएवीएम चिरैयाटांड़ बनाम हजारीबाग एफसी के बीच खेला गया।जिसमें लॉकडाउन एफसी ने मुकाबले को 1-0 से जबकि एसएसवीएम ने 4- 0 से जीत हासिल किया।बालक वर्ग के विजेता को नकद पुरस्कार सहित जर्सी सेट में 15 हजार व उपविजेता को 10 हजार वही बालिका वर्ग में विजेता को 2100 व उपविजेता को 1100 रुपए सहित सेमीफाइनल में पहुंचे बालक बालिका के सभी टीमों को जर्सी देकर सम्मानित किए। फाइनल मैंच मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी उपस्थित हुए।वही खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए रोशनलाल चौधरी ने कहा कि इतने सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी इतना भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करना और इतने प्रतिभावान खिलाड़ियों का समावेश पाना वाकई प्रसंसनीय है। हमारे क्षेत्र में युवाओं और खिलाड़ियों की प्रतिभा में कमी नहीं है। बस उन्हें सही प्लेटफार्म देने और सही जगह तक पहुंचाने की आवश्यकता है।
विगत प्रत्येक वर्षों से यहां आयोजित टूर्नामेंट में हमेशा शामिल होते आया हूं और देखा हूं कि खिलाड़ियों से ओतप्रोत क्षेत्र है। परंतु बड़कागांव विधानसभा में कहीं भी एक अच्छा खेल का मैदान नहीं है लेकिन मैं फिर भी हमेशा प्रयासरत रहता हूं ।तथा खिलाड़ियों तक हरेक सुविधाएं प्रदान करता रहूंगा।इस मौके पर प्रखंड सचिव मोहन महतो,जिला प्रवक्ता रविशंकर जायसवाल,पिपरवार नगर अध्यक्ष विनोद सिंह,मीडिया प्रभारी एससी मोर्चा बीजेपी संजय पासवान,आजसू जिला मीडिया प्रभारी दीपक कुमार दीन्हा,बुंडू मुखिया तुलसी तूरी,पंसस मुनीता देवी,रंजीत तुरी,पतरातु प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो,प्रखंड उपाध्यक्ष मदन साव,पूर्व मुखिया बैजनाथ महतो,बुंडू पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, राजेश सिंह यादव कमलजीत सिंह अनिल यादव उमेश मेहता अर्जुन कुमार महतो, बिगन नोनिया, फुलदेव,चिंतामण, लिली यादव,रमेश महतो,तारकेश्वर महतो,खेल आयोजक के अध्यक्ष बालेश्वर महतो,सचिव मोहन महतो,उपाध्यक्ष कुलदीप महतो,कोषाध्यक्ष कामेश्वर महतो,जयनंदन महतो, उप कोषाध्यक्ष तारकेश्वर महतो,विनोद कुमार,महेंद्र कुमार,भारत महतो,शैलेंद्र महतो,अशोक महतो,राजेंद्र महतो,अनिल महतो,नारायण महतो,दिनेश कुमार,राजेश कुमार,संतोष कुमार,तपेश्वर महतो,मुन्ना महतो,महादेव तुरी,रंजीत खालको,दिलीप महतो,आदि सिकड़ी दर्शकों उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।