Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPasi Community Celebrates Heritage and Education at Family Gathering in Hazaribagh

महिला वीरांगना ऊदा देवी पासी ने आजादी की लड़ाई में 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारा था:विजय चौधरी

हजारीबाग में अखिल भारतीय पासी समाज ने समाहरणालय के सामने वन भोज सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया। प्रमुख अतिथि डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने समाज के वीरों की चर्चा की और शिक्षा पर ध्यान देने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 24 Feb 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
महिला वीरांगना ऊदा देवी पासी ने आजादी की लड़ाई में 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारा था:विजय चौधरी

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि अखिल भारतीय पासी समाज हजारीबाग ने रविवार को समाहरणालय के सामने वन भोज सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने की एवं संचालन राजेश राम चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा पासी समाज का इतिहास बहुत बड़े-बड़े वीर राजा महाराजा महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों से भरा पड़ा है । विशिष्ट अतिथि नंदकुमार चौधरी ने कहा हमारे समाज के इतिहास को जानने के साथ-साथ शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना होगा। शिक्षा से ही हम अपने समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राम चौधरी ने कहा पासी समाज में एक से एक राजा महाराजा हुए हैं। जिसमें महाराजा बिजली पासी, महाराजा सुहेलदेव पासी, महाराजा लाखन पासी, जिससे हमारे समाज गर्व महसूस करता है। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से जो भी हमारे राजा महाराजा के किले हैं। उन्हें संरक्षित किया जाए हजारीबाग जिला अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा 1857 की स्वतंत्रता की लड़ाई में हमारे समाज के वीर महिला वीरांगना ऊदा देवी पासी जो आजादी की लड़ाई में 36 अंग्रेजों को मार कर शहीद हो गई। जिसे इतिहास में उचित जगह नहीं दी गई। सरकार से मांग है इनके सिलेबस को स्कूलों एवं कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए एवं भारत सरकार इसे शाहिद का दर्जा दे। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों में बच्चियों ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की जिसमें नृत्य गायन शामिल है। कार्यक्रम में रांची गिरिडीह धनबाद बोकारो चतरा कोडरमा देवघर पलामू विभिन्न जिलों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम में इंजीनियर अजय बहादुर जी डॉक्टर विनय कुमार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर चौधरी, रामबालक चौधरी, डाल्टेनगंज से तारकेश्वर चौधरी रांची से उचित कुमार पाल, अरविंद चौधरी प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय शास्त्री, प्रदेश युवा अध्यक्ष हजारीबाग से महेश्वर चौधरी, सूबेदार चौधरी, प्रोफेसर संतोष कुमार आर के चौधरी गणेश चौधरी मीना कुमारी चौधरी अर्चना चौधरी सविता कुमारी चौधरी रेखा चौधरी ओमकार चौधरी विपुल चौधरी कांग्रेस चौधरी विनोद चौधरी गिरिडीह समेत काफी संख्या में महिला एवं पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें