Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPanchayat Secretary Overriding Mukhiya in Abua Housing Scheme Controversy

मुखिया ने प्रखंड प्रशासन पर लगाया उपेक्षा करने का आरोप, सांसद-विधायक से की शिकायत

कटकमसांडी प्रखंड में मुखिया दिलीप पासवान ने सांसद और विधायक को शिकायत की है कि पंचायत सचिव बिना उनकी अनुशंसा के 17 लाभुकों के दस्तावेज पास करवा रहे हैं। इसके चलते मुखिया को उपेक्षित महसूस हो रहा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 20 Jan 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी प्रखंड में इन दिनों मुखिया को दर किनार कर पंचायत सचिव अबुआ आवास योजना की स्वीकृति देने में लगे हैं। जिससे निर्वाचित मुखिया अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इस मामले को लेकर लुपूंग पंचायत के मुखिया दिलीप पासवान ने सांसद और विधायक से शिकायत किया है । शिकायत में कहा है कि लुपूंग पंचायत में 28 अबुआ आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसी लक्ष्य के तहत 17 लाभुकों का दस्तावेज पंचायत सचिव बगैर मुखिया के अनुशंसा के प्रखंड कार्यालय से पारित करा लिया ।इस दौरान लुपूंग पंचायत में पिछले छह माह के अंदर लगभग आधा दर्जन पंचायत सचिव को भेजा और वहां से हटाया गया है । पंचायत सचिव विपुल कुमार के सेवानिवृत्त होने ‌के बाद‌ राजेन्द्र ठाकुर ,मोना आलम , प्रतिमा चौधरी, रामअवतार प्रसाद और फिर अभी राजेन्द्र ठाकुर को प्रतिनियुक्त किया गया हैं। मुखिया ने शिकायत में कहा है कि जिला से स्वीकृत 28 अबुआ आवास में पिछड़ीं जाति के 16 , अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 11 जबकि मुस्लिम समुदाय से एक आवास आवंटन करने की स्वीकृति मिली है। जिला से जारी निर्देश के आलोक में सभी चयनित लाभुकों का दस्तावेज पंचायत सचिव के साथ मिलकर तैयार किया लेकिन उक्त दस्तावेज को दरकिनार करते हुए पंचायत सचिव‌ अपनी मनमर्जी से दस्तावेज तैयार कर प्रखंड कार्यालय को सौंपा दिया जिसकी स्वीकृति भी मिल गई है । मुखिया ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लुपूंग पंचायत को प्रखंड कार्यालय तार गेट बनाकर इसलिए परेशान कर रही है कि अबुआ आवास में जो उन्हें मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है । इसलिए इस पंचायत के लाभुकों के साथ अन्याय किया जा रहा है । इतना ही नहीं अंबुआ आवास के वरीयता क्रम संख्या में छेड़छाड़ करते हुए सुविधा के अनुसार नीचे के क्रम संख्या वाले लाभुकों को प्रखंड कार्यालय आवास देने का काम कर रही है ।इस मामले के विरोध के कारण ही लुपूंग पंचायत को प्रखंड कार्यालय तार गेट किया है । मुखिया ने यह भी आरोप लगाया है कि दलित परिवार होने के कारण मेरे साथ प्रखंड कार्यालय अन्याय कर रही है । इधर आवास योजना के प्रखंड समन्वयक मोहम्मद इमरान का कहना है कि अभी लुपूंग पंचायत में एक भी अबुआ आवास योजना की स्वीकृति नहीं मिली है । सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जो लाभुक योजना का लाभ लेने लायक होगें उन्हें लाभ दिया जाएगा। लुपूंग पंचायत के अबुआ आवास क्यों रोका गया है ।इसके बारे में फोन पर नहीं कार्यालय आने के बाद ही बता पायेंगे ।

अनिल कुमार गुप्ता, प्रभारी बीडीओ कटकमसांडी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें