Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsOver 500 Convert from Sanatan to Christianity in Ichak Region Community Concern

चंगाई सभा में सनातन से मिलता जुलता नाम रखने पर एतराज

हजारीबाग के इचाक क्षेत्र में 500 से अधिक लोग अपने मूल धर्म सनातन से इसाई बन चुके हैं। बैठक में यह जानकारी दी गई। चंगाई सभा के नाम पर मतांतरण को लेकर समुदाय में चिंता है। विभिन्न जातियों के प्रमुखों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 16 Sep 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि इचाक क्षेत्र में 500 से अधिक लोग अपने मूल धर्म सनातन से अलग होकर इसाई बन चुके हैं।इसका खुलासा वक्ताओं ने बैठक में किया। बताया गया कि लोभ लालच में पड़कर इचाक में 500 से अधिक परिवार इसाई बन चुके है। जिले के विभिन्न इलाकों में मतांतर हो रहा है। आजकल सनातन से मिलता जुलता नाम रखकर चंगाई सभा करायी जा रही है। इससे सनातनियों में चिंता की लकीरें उभर आई हैं। रविवार को मुंद्रिका कुंज में आयोजित सनातन धर्म के विभिन्न जाति उप जाति प्रमुखों की बैठक की गयी। चंगाई सभा को सत्संग आदि का नाम देकर भीड़ जुटाने पर लोगों ने कड़ा एतराज जताया है। सामाजिक समरसता के बैनर तले आयोजित बैठक प्रभावित प्रखंड इचाक, पदमा, दारु, कटकमसांडी, सदर, नगर, बड़कागांव और केरेडारी के जाति प्रमुखों के अलावा जिलाध्यक्ष और सचिवों को बुलाया गया था। बैठक की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गयी। विषय प्रवेश आरएसएस के विभाग प्रचारक आशुतोष और समारोह शिवाजी क्रांति ने किया। मंच का संचालन चंदन मेहता ने किया। अध्यक्षता पीकू यादव कर रहे थे। बैठक में पदमा से लेकर केरेडारी के बुंडू में चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी गई। इसी तरह पदमा और कटकमसांडी में यादव जाति, बढ़ई, मेहता, भुईयां और रविदास समाज द्वारा मतांतरण अभियान चलाने की जानकारी दी गई। इसके अलावा सदर प्रखंड के सिलवार में स्थापित चर्च, चुरचू से संचालित किए जा रहे मतांतरण अभियान, दारु के पिपचो मिशन स्कूल द्वारा शिक्षा और बीमारी भगाने के नाम पर किए गए मतांतरण की सूची उपलब्ध कराई गई। बैठक में ब्रहमर्षि समाज के कन्हैया शर्मा ने विचार रखा। मालाकार समाज के भोला भगत, सुंडी समाज के तिलेश्वर कुमार ने विचार रखे और मतांतरण को लेकर एक जुट होकर काम करने की बात कहीं। रघुनंदन प्रजापति, नरेश ठाकुर ने बताया कि इस विषय पर अपने जाति समाज में बैठक कर इसकी चिंता करेंगे। भुईयां समाज के अशोक राम ने छुआछुत और इसके दूर करने का कारण पर जोर दिया। विश्वकर्मा बढ़ई समाज से महाबीर राणा, इंद्रदेव मेहता, भुइंया समाज से रंजीत राम, रविशंकर पांडेय, मनोज कुमार मेहता ने भी संबोधित किया और इचाक में चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। सुमेर सेठी जैन समाज, अनिल अग्रवाल ने भी हर संभव सहायता तन और मन से करने की बात कहीं। कहा कि अगर सनानत समाज के नाम पर कोई भ्रम फैलाता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। हिंदू युवा संघ के मनोज मेहता,श्री राम सेवा संगठन के सुजीत कुमार, केशरवानी समाज , ब्राह्मण समाज से प्रदीप पाठक, विशाल वाल्मिकी, गोदलपुरा से विकास कुमार, मेरु उप मुखिया मनोज कुमार ने भी संबोधित किया। बालेश्वर रविदास, दशरथ कुमार तुरी ने बताया कि रविदास समाज और तुरी समाज में मतांतरण का कार्य हो रह है। जल्द ही इस दिशा में बैठक कर मतांतरण में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा फैसला लिया जाएगा। जनजाति समाज से वीणा जी उराव, भिखु पासवान, पासवान समाज से चंद्रशेखर पासवान, कायस्थ महासभा के अलावा राजपुत समाज के प्रतिनिधि भी सहयोग की बात कहीं। मेहता समाज जिलाध्यक्ष जीवनारायण मेहता ने इचाक, पदमा और सदर प्रखंड के साथ साथ कटकमसांडी के मामले में सख्त फैसला लेने की बात कहीं है। गणेश कुमार मेहता, गौरव सहाय, प्रमोद मेहता, भोला राणा, बब्लु कुमार, सन्नी कुमार मेहता, मुकूल कुमार, रोहित पांडेय, रवि शर्मा सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें