मजदूरी भुगतान में विलंब होने पर बीडीओ ने मुखिया और रोजगार सेवक से मांगा स्पष्टीकरण
कटकमसांडी प्रखंड से मजदूरों का पलायन जारी है, जबकि 5 करोड़ 96 लाख 27 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। मनरेगा के कार्य जेसीबी से कराए जा रहे हैं और मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। बीडीओ ने पंचायत...
कटकमसांडी, प्रतिनिधि। पांच करोड़ 96 लाख 27 हजार खर्च होने के बावजूद कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र से मजदूरों का पलायन लगातार जारी है। बावजूद मजदूरों के रोकथाम के लिए कोई व्यापक कार्यक्रम नहीं चल रहा है। ग्रमीणों के अनुसार मनरेगा का कार्य मजदूरों से नही कराकर जेसीबी से कराया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि मनरेगा कर्मी के उदासीनता के कारण मजदूरों का पलायन लगातार जारी है। यही कारण है कि मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरों की राशि विलंब से भुगतान करने पर कटकमसांडी बीडीओ अनिल कुमार गुप्ता ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने पत्रांक 1127 दिनांक 21/11/2024 के तहत डाड़ पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है ।स्पष्टीकरण में पूछा गया है कि डाड़ पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य कर रहे मजदूरों की राशि समय सीमा बीत जाने के बाद विलंब से भुगतान किया गया जिससे प्रखंड की छवि जिला स्तर से खराब हुआ है। इससे यह प्रतीत होता है कि आपके द्वार बिना जांच किए भुगतान किया गया। बताया जाता है कि वर्ष 2023 और 22 नवंबर 2024 तक प्रखंड में 5 करोड़ 96 लाख 27 हजार रुपया की राशि विभिन्न योजनाओं मे खर्च की गई है। जिसमें सबसे अधिक राशि डाड़ पंचायत में 76 लाख दो हजार खर्च करने के बावजूद मजदूरों को सही समय पर भुगतान नहीं किया गया और वहां के मजदूर काम के अभाव में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं । बताया जाता है कि प्रखंड के डाड़ आरामुसाई , शाहपुर पंचायत में जेसीबी के माध्यम से कूप , डोभा ,टीसीबी का काम कराया गया है । आराभुसाई पंचायत के रोजगार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आराभुसाई के सभी योजना के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। आराभुसाई पंचायत में 72 लाख 24 हजार , बाझा में 28 लाख , बरगड्डा में 16 73 हजार , डाटो खुर्द में 67 लाख 54 हजार , ढौठवा में 39 लाख 68 लाख ,गदोखर मे 7 लाख 49 हजार , कंचनपुर में 18 लाख 98 हजार, कंडसार में 19 लाख 96 हजार, कटकमसांडी में 20 लाख 28 हजार, खुटरा में 32 लाख 91 हजार , लुपुंग में 39 लाख 47 हजार ,पबरा में 25 लाख 16 हजार , पेलावल उत्तरी में 1 लाख 53 हजार , पेलावल दक्षिणी में 9 लाख 6 हजार, रेबर में 51 लाख 14 हजार , रोमी में 12 लाख 97 और शाहपुर पंचायत में 39 लाख चार हजार खर्च किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।