Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsNTPC Officials Targeted Series of Murders Linked to Coal Mining in Hazaribagh

एनटीपीसी और सहयोगी कंपनी से जुड़े लोगों को टारगेट करते रहे हैं अपराधी

हजारीबाग में एनटीपीसी और कोल माइनिंग से जुड़े अधिकारियों की हत्या की घटनाएँ बढ़ी हैं। अब तक तीन बड़े अधिकारी मारे जा चुके हैं। हाल ही में शरत कुमार बाबू की हत्या की गई, जबकि जांच कई एंगल से चल रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 9 March 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
एनटीपीसी और सहयोगी कंपनी से जुड़े लोगों को टारगेट करते रहे हैं अपराधी

हजारीबाग वरीय संवाददाता हजारीबाग में एनटीपीसी की ओर से कोल माइंनिंग की जा रही है। इसके बाद से एनटीपीसी और कोल माइनिंग से जुड़े अपराधियों को टारगेट करते रहे हैं अपराधी। अब तक एनटीपीसी और उसके एमओडी से जुड़े तीन बड़े अधिकारियों की हत्या हो चुकी है। कई मामलों में जांच अभी जारी है। आज से करीब छह साल पहले हजारीबाग शहर में सदर थाना क्षेत्र में एनटीपीसी की एमओडी कंपनी त्रिवेणी सैनिक के जीएम एचआर गोपाल सिंह की चार दिसंबर 2019 को जुलू पार्क में शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह घर के पास ही थी तभी घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। विदित हो कि जहां उन्हें गोली मारी गयी थी उसके निकट ही एनटीपीसी का ट्राजिट कैंप भी है। गोपाल सिंह ऑटो से किसी से मिलने के लिए जुलू पार्क पहुंचे थे। यहां वापस ऑटो से लौटने की तैयारी कर रहे थे, ऑटो में बैठे ही थी इसी दौरान किसी अज्ञात अपराधी ने उन्हें गोली मार दी जिससे ऑटो में ही उनकी मौत हो गई। हालांकि उस समय वह बगैर किसी बॉडीगार्ड के थे। दूसरी घटना फरवरी 2021 में घटी थी। बरकागांव रोड में कटकमदाग के पुंदरी मोड़ के पास बिहार के वैशाली के रहने वाले एनटीपीसी के आउटसोर्सिंग कंपनी एलएनटी के इक्यूपमेंट इंचार्ज सत्येंद्र कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वह भी केरेडारी जा रहे थे। दिनदहाड़े उन्हें गोली मारी गयी थी।

दूसरी घटना नौ मई 2023 को घटी। ऋत्विक कंपनी के कोऑर्डिनेटर शरत कुमार बाबू की हत्या कर दी गयी। इस मामले में अमन साहू गिरोह के एक और बदमाश अमन साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 9 मई को बड़कागांव थाना अंतर्गत एनटीपीसी कार्यालय के समीप चट्टी बरियातू कोल माइंस में कार्यरत ऋत्विक कंपनी के कोऑर्डिनेटर शरत कुमार बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में अमन साहू गैंग के आधा दर्जन बदमाश शामिल थे। पुलिस ने गहन अनुसंधान के बाद जहीर अंसारी और जयमंगल मिश्र को पहले ही जेल भेज दिया था। अब तक इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीसरी घटना 8 मार्च को डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के रूप में सामने आई है।

कई एंगल से हो रही है जांच

बोकारो आइजी एस माइकल राज ने कहा है कि इस घटना की कई एंगल से जोड़कर जांच की जा रही है। रांची में बरियातू गर्ल्स स्कूल मोड़ के पास बिपिन मिश्रा को गोली मारने की घटना से जोड़कर भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

सांसद मनीष जायसवाल ने घटना की निंदा की

केरेडारी में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के मामले में सांसद मनीष जायससवाल ने तीव्र निंदा की है। उन्होंने कहा है दिन दहाड़े एक सरकारी अधिकारी की हत्या होना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अधिकारी की हत्या करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।

विधायक ने कहा घटना दुर्भाग्यपूर्ण

विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह सरकार की विफलता है। एक नेक और काबिल अधिकारी की हत्या हो जाना चिंता उत्पन्न करता है। उन्होंने इस मामले का शीघ्र उद्भेदन करने को कहा है। साथ ही पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें