गांवों के छात्रों को आईआईटी और नीट की मुफ्त कोचिंग की सुविधा देगा एनटीपीसी
एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने प्रभावित गांवों के मेधावी छात्रों के लिए मुफ्त IIT-JEE और NEET कोचिंग कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में, केवल दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र...

बड़कागांव, प्रतिनिधि एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने परियोजना प्रभावित गांवों के मेधावी छात्रों के लिए मुफ्त आईआईटी -जेइइ एवं निट कोचिंग कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे प्रतिष्ठित करियर विकल्पों की दिशा में सक्षम बनाना है। प्रथम चरण में इस कार्यक्रम का लाभ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण वे छात्र ले सकेंगे जो एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह की परियोजना से प्रभावित गांवों के निवासी होगें। सीट रिक्त होने पर परियोजना के सीमावर्ती गांव के बच्चों को लिया जाएगा। कोचिंग एनटीपीसी पकरी बरवाडीह द्वारा संचालित 'माइनिंग एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र,ढेंगा में आयोजित होगा।
बड़कागांव एवं आसपास के क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण छात्रों को अब तक दूरदराज़ के शहरों का रुख करना पड़ता था। इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी प्रबंधन ने यह महत्वाकांक्षी योजना जल्द आरंभ करने का निर्णय लिया है। स्थानीय छात्र बिना अपने घर-परिवार से दूर उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सकें और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें। इस कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए इच्छुक छात्र पकरी बरवाडीह के सीएसआर विभाग में अपना आवेदन दे सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए कमला राम रजक सीनियर मैनेजर,सी एस आर से संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।