Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsNTPC Keradari Launches Computer Applications Diploma for Local Youth

कंप्यूटर एप्लीकेशंस का बैच शुरू

एनटीपीसी केरेडारी ने प्रभावित गांवों के युवाओं के लिए एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस की शुरुआत की। परियोजना के प्रमुख शिव प्रसाद ने पहले बैच का उद्घाटन किया। यह एक साल का कोर्स है, जिसमें लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 6 Sep 2024 02:13 AM
share Share
Follow Us on

केरेडारी।प्रतिनिधि एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने परियोजना से प्रभावित गांवों के युवाओं के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। परियोजना के प्रमुख शिव प्रसाद ने एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस के पहला बैच का उद्घाटन फीता काटकर किया। यह कोर्स एक साल की अवधि का होगा और इससे लगभग 40 युवाओं को फायदा होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन गांवों के युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा प्रदान करने और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया है। उद्घाटन समारोह में शिव प्रसाद ने उपस्थित छात्रों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोर्स उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है। उन्होंने इस कोर्स के माध्यम से हम उन्हें एक नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कोर्स से युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे और वे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे । इस कार्यक्रम में अपर-महाप्रबंधक एस.पी गुप्ता ,रोहित पाल ने छात्रों को शुभकामनाएं दी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें