Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsNTPC Executive Kumar Gaurav Murder Condemned by Kamalram Rajak Call for Employee Safety

एनटीपीसी अधिकारी की हत्या की नेफी ने की तीव्र निंदा, मांगा मुआवजा

बड़कागांव में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या की घटना की निंदा करते हुए नेफी के अध्यक्ष कमलाराम रजक ने इसे एनटीपीसी के लिए काला अध्याय बताया। उन्होंने मृतक की पत्नी को उपमहाप्रबंधक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 9 March 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
एनटीपीसी अधिकारी की हत्या की नेफी ने की तीव्र निंदा, मांगा मुआवजा

बड़कागांव, प्रतिनिधि एनटीपीसी एक्सक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया( नेफी ) के अध्यक्ष कमलाराम रजक ने एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर देने घटना की निंदा की है। अध्यक्ष कमला राम रजक ने कहा कि यह घटना हमारे एनटीपीसी के लिए एक काला अध्याय है। ऐसी घटना एनटीपीसी के 50 वर्षों में पहली बार हुई है।हम सभी अधिकारी भारत सरकार के अधीनस्थ कार्य करते हैं। एनटीपीसी कोयला उत्पादन कर देश के विभिन्न राज्यों में बिजली उत्पादन के लिए उपलब्ध कराता है। डीजीएम कुमार गौरव की मौत हमारे परियोजना के लिए अपूरणीय क्षति है। इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है ।साथ ही एनटीपीसी के महाप्रबंधक केरेडारी, चट्टिबरियातू , पकरी बरवांडीह एवं बादम परियोजनाओं के साथ एनटीपीसी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह से कोल माइनिंग अभियंता संघ ने मांग करती है कि स्व कुमार गौरव के पत्नी को एनटीपीसी में उपमहाप्रबंधक के पद पर नियुक्ति मिलनी चाहिए। जिससे बच्चों एवं माता का भरण-पोषण हो सके। कोयला खनन श्रेत्र मे कार्य करने वाले सभी अधिकारियों को 50 करोड़ का बीमा भी होना चाहिए। कार्य करने वाले अधिकारियों को सुरक्षा सुनिश्चित करें। यदि प्रबंधन हमारे बातों पर ध्यान नहीं देते हैं तो देश स्तर पर आन्दोलन करने पर उतारू होगें। साथ ही बिजली उत्पादन के लिए जाने वाले कोयला को भी बंद किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें