एनटीपीसी ने किया कम्बल वितरण
बड़कागांव में एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह ने 400 कंबल का वितरण किया। पंचायत भवन में मुखिया तकरीमुल्ला खान और पंसस रितेश ठाकुर की निगरानी में कंबल बांटे गए। सिकरी पंचायत में भी जरूरतमंदों को कंबल दिए गए।...
बड़कागांव , प्रतिनिधि। एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह के सौजन्य से बड़कागाँव के मध्य पंचायत भवन में एवं सिकरी पंचायत में वृद्ध महिला पुरुष एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कूल 400 कंबल का वितरण किया गया। बड़कागांव मध्य पंचायत में पंचायत के मुखिया तकरीमुल्ला खान एवं पंसस रितेश ठाकुर की निगरानी में पंचायत के सभी 10 वार्डों में कंबल वितरण किया गया। वही सिकरी में मुखिया द्वारा वितरण किया गया। वही एल ए ,सीएसआर व आरएंडआर विभाग के अपर प्रबंधक प्रशांत सिंह ने भी बूढ़े और आश्रित लोगों के बीच कंबल बांटने के लिए अपने टीम को सलाह दी । वहीं सिकरी पंचायत भवन में भी 200 वृद्ध महिला पुरुष जरूरतमंद लोगों के बीच भी कंबल वितरण किया गया। उन्होनें एनटीपीसी से आग्रह भी किया कि आगे भी इसी तरह से उन्हें मदद किया जाए । मौके पर बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया मोहम्मद तक्रीमुल्लाह ख़ान , पंसस रितेश ठाकुर और एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह के सीएसआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कमलाराम रजक, अर्चना कुमारी, एवं रजनीश कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।