Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsNSUI Protests Admission Process in Hazaribagh Law College Amid Fee Hike Concerns

एनएसयूआई लॉ कॉलेज में नामांकन को लेकर कुलपति से मिला

हजारीबाग के यूएलसी में बीए एलएलबी और एलएलबी सत्र 2024-28 का नामांकन चल रहा है। एनएसयूआई ने नामांकन प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है। कुलपति ने कहा कि छात्र हित में उचित कदम उठाए जाएंगे। प्राचार्या ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 18 Jan 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि संचालित यूएलसी में इन दिनों बीए एलएलबी और एलएलबी सत्र 2024-28 और 2024-27 का नामांकन चल रहा है। लेकिन एनएसयूआई छात्र संगठन नामांकन प्रक्रिया को लेकर आपत्ति जता रहीं हैं। इस संबंध में शुक्रवार को एनएसयूआई का एक दल कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार से मिला और अपनी आपत्ति से अवगत कराया। कुलपति ने उनलोगों से कहा कि संबंधित पक्ष से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत होंगे और छात्र हित में न्यायोचित कदम उठाया जाएगा। एनएसयूआई के आरोप के बावत प्रभारी प्राचार्या डॉ रश्मि प्रधान ने बताया कि उन लोगों का आरोप निराधार है। कॉलेज प्रबंधन बीसीआई के मानक के अनुरूप कार्य कर रही है और उसी के तहत नामांकन की प्रक्रिया संचालित है। यह एक स्ववित्तपोषित कॉलेज है। जिसमें बीसीसीआई और यूजीसी के गाइडलाइन को ध्यान में रखकर कार्य किया जाता है। कहा कि फीस बढ़ाने बढ़ोत्तरी को लेकर एक छात्र संगठन बैचेन है। जिसका कॉलेज प्रबंधन के पास कोई इलाज नहीं है। कहा कि 2010 में जब यह काॅलेज खुला तब बीए एलएलबी और एलएलबी का नामांकन शुल्क 21 हजार रुपये था। यह 2015 में कुछ कारणों से घटाकर उक्त दोनों पाठ्यक्रमों के लिए क्रमशः 18 हजार और 15 हजार रुपये कर दिया गया था । अब नामांकन फीस में वृद्धि की बात हो रही है। वह निर्णय भी विभावि को लेना है। विवि के आदेश का हमलोगों का सिर्फ अनुपालन करना है। कहा एक दशक के बाद हालात बहुत बदले हैं। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने पड़ते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें