पौधरोपन के साथ हुआ एनएसएस कैंप का समापन
हजारीबाग के गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में एनएसएस इकाई का सात दिवसीय कैंप पौधरोपण के साथ समाप्त हुआ। छात्रों ने नशामुक्ति अभियान चलाया और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। ग्रामीणों को नशे के...

हजारीबाग, प्रतिनिधि। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग एनएसएस इकाई का सात दिवसीय कैंप का समापन पौधरोपन के साथ हुआ। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लारा के परिसर में विभिन्न प्रकार के फूलों और जामुन के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ बसुंधरा कुमारी ने स्वयंसेवकों के साथ स्कूल परिसर में पौधे लगाए। इससे पहले एनएसएस के स्वयंसेवकों ने लारा में नशामुक्ति अभियान चलाया। इस दौरान पीओगे शराब, तो जिंदगी होगी खराब…, करोगे नशापान, तो जल्द जाएगी जान…आदि नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही सहायक प्राध्यापिका डॉ मीरा कुमारी के निर्देशन में नशामुक्त समाज का निर्माण थीम पर प्रशिक्षुओं ने प्रेरणादायी और संदेशपरक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि नशे की लत बहुत ही खराब है। इसका बुरा असर घर-परिवार और स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। साथ ही मेहनत की खून-पसीने की गाढ़ी कमाई खर्च भी हो जाती है। लारा के ग्रामीणों ने भी नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। सात दिनों तक चले एनएसएस कैंप में स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान, पर्यावरण की रक्षा समेत कई कार्यक्रम कर ग्रामीणों को जागरुक किया। मौके पर स्कूल के प्रधानायापक राजेश्वर राम, शिक्षक, कॉलेज के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर एसएस मैती और सहायक प्राध्यापक जगेश्वर रजक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।