Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागNirmal Mahto of AJSU Wins Mandu Assembly Election by 338 Votes

18वें राउंड की मतगणना के बाद बदल गया मांडू का मिजाज

मांडू विधानसभा से अंतिम परिणाम जारी होने तक आजसू के निर्मल महतो ने 89945 वोट मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेपी पटेल को 338 वोट से हराया। जेप

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 23 Nov 2024 08:44 PM
share Share

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। मांडू विधानसभा से अंतिम परिणाम जारी होने तक आजसू के निर्मल महतो ने 89945 वोट मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेपी पटेल को 338 वोट से हराया। जेपी पटेल को 89607 मत मिले। काफी संघर्षपूर्ण एवं रोचक मुकाबले में उन्हें रनर रहे कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल से मात्र 338 वोटों से जीत हासिल हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को 90640 वोट मिले हैं। इस जीत में उनका 18वें राउंड की मतगणना का काफी अहम योगदान रहा। कुल 22 राउंड के मतदान में 17वें राउंड तक निर्मल महतो अपने प्रतिद्धंदी प्रत्याशी से लगातार पिछड़ते रहे। 18वें राउंड की मतगणना के बाद निर्मल महतो की ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 18वें राउंड की मतगणना में उन्हें 2999 वोटों की बढ़त दिला दी। 17वें राउंड में वे 1402 वोटों से पीछे चल रहे थे। इसके बाद लगातार पांच राउंड तक वे बढ़त बनाए रहे। 19वें राउंड में मात्र 158 वोटों की बढ़त रही। पुनः 20वें राउंड में उन्हें 1406 वोटों की बढ़त मिली। 21वें राउंड में जीत के अंतर को बरकरार रखते हुए उन्हें 822 वोटों की बढ़त मिली। 22वें राउंड में उनकी जीत सुनिश्चित होने लगी और दोनों प्रत्याशियों के बीच फासला 231 वोटों का हो गया। इस तरह से आजसू प्रत्याशी निर्मल महतो को 90871 वोटों से जीत मिली। प्रतिद्धंदी रहे कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को 90640 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें