Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsNine-Day Sun Narayan Maha Yagya Concludes with Devotional Feasts and Blessings

सबके लिए सुख, शांति और सौभाग्य की मंगल कामना के साथ सूर्य नारायण महायज्ञ संपन्न

सबके लिए सुख, शांति और सौभाग्य की मंगल कामना के साथ सूर्य नारायण महायज्ञ संपन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 25 Feb 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
सबके लिए सुख, शांति और सौभाग्य की मंगल कामना के साथ सूर्य नारायण महायज्ञ संपन्न

बरही प्रतिनिधि। बरहीडीह के प्राचीन छठ घाट पर नौ दिवसीय सूर्य नारायण महायज्ञ सबके लिए सुख, शांति और सौभाग्य की मंगल कामना के साथ संपन्न हो गया। नौ दिनों तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुति और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ। महायज्ञ की पूर्णाहुति पर भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा का प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रीमद् भागवत कथा वाचिका राजनंदनी तिवारी और कथा संगम के सहयोगियों ने अपने प्रवचन से लोगों को लाभान्वित किया। महायज्ञ की पूर्णाहुति पर आचार्य पंडित रामचंद्र पांडेय और सहयोगी आचार्यों ने महायज्ञ में हवन आहुति डालते हुए सभी लोगों के लिए सुख, शांति और सौभाग्य की कामना की। पूर्णाहुति पर यज्ञमंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

पूर्णाहुति और भंडारा का प्रसाद वितरण में महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष राजसिंह चौहान, सचिव राजवंशी सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश ठाकुर,उपाध्यक्ष राजकुमार केशरी, संरक्षक मुखिया शमशेर आलम, लखन सिंह, विजय सिंह, सीताराम सिंह, रामकृपाल राणा, कैलाशपति सिंह, रामचंद्र राणा, कृपाल राणा, मुकेश सिंह, अमित सिंह, पिंटू ठाकुर, उपेंद्र राणा, किशुन ठाकुर, भुवनेश्वर साव, उदय साहू राजेश पांडे, दिनेश प्रजापति, इंद्रदेव भुइयां, दशरथ रजक, विजय केसरी, रामदीन गोस्वामी, प्रवीण सिंह, हरि यादव शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें