Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsNHAI Team Faces Resistance During Demolition for GT Road Widening in Barkattha and Parbatta

अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों का रैयतों ने किया विरोध

बरकट्ठा और परबत्ता में जीटी रोड चौड़ीकरण के लिए एनएचएआई और प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। रैयतों ने प्रशासन से कुछ समय मांगा ताकि वे अपनी संपत्ति हटा सकें। कई रैयतों ने कहा कि उन्हें पहले नोटिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 6 Jan 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on

बरकट्ठा, प्रतिनिधि। स्वर्णिम चतुर्भुजी जीटी रोड चौड़ीकरण को लेकर बरकट्ठा और परबत्ता में एनएचएआई और प्रसाशन के टीम अंचल अधिकारी श्रवण झा, एनएचएआई डीपीएम अभिषेक मिश्रा, साइट इंजीनियर मुकेश विश्वकर्मा अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे। इस क्रम में प्रशासन को रैयतों के विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर बरकट्ठा के रैयतों ने प्रशासन से कुछ समय देने का आग्रह किया ताकि वह अपनी दुकान और मकान हटा सके। वहीं परबता के रैयतों ने कहा कि मुझे मकान तोड़ने के लिए समय दें। कुछ रैयतों ने कहा कि एनएचएआई के द्वारा हमलोगों को मकान तोड़ने के लिए किसी तरह का ना नोटिस जारी किया है और ना ही समय दिया गया है। आज जबरन मकान खाली करने को बोला जा रहा है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में रैयत कहां जाएंगे।

रैयतों ने बताया कि हमने मुआवजा आपत्ति के साथ लिया है। और इसके लिए हमने एसी कोर्ट में मुकदमा भी दायर किया है। एनएचएआई के जेई मुकेश कुमार ने बताया कि परबता और बरकट्ठा के रैयतों को मुआवजा दे दिया गया है। इसलिए आज हमलोग अतिक्रमण हटाने आए हैं। मौके पर अमीन कुलदीप शर्मा, अंचल अमीन मो अजमल अंसारी, रैयत बिंदु सोनी, बिरेंद्र सोनी, डुगी साव, शिबा सोनी, अरूण कुमार समेत आदि ग्रामीण रैयत उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें