एनएचएआई ने बरही चौक की साफ-सफाई करायी
एनएचएआई ने बरही चौक की सफाई की, जिसे विश्व हिंदू परिषद ने अधिकारियों से अनुरोध किया था। गंदगी से यात्रियों को परेशानी हो रही थी, खासकर मकर संक्रांति के त्योहार के करीब। विहिप के सदस्य सफाई में एनएचएआई...
बरही, प्रतिनिधि। एनएचएआई ने बरही चौक की साफ-सफाई करायी। विश्व हिंदू परिषद की टीम ने एनएचएआई कार्यालय जाकर अधिकारियों से इसका अनुरोध किया था। विहिप ने अधिकारियों को बताया कि बरही चौक पर गंदगी का अंबार पसरा है। बरही चौक होकर आने जाने वाले यात्रियों को इससे परेशानी होती है। इसके साथ ही मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक है। विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ मेला बरही चौक होकर ही जाएंगे। इसलिए बरही चौक की साफ-सफाई जरूरी है। विहिप के सदस्य साफ-सफाई करने में एनएचएआई का सहयोग करेंगे। विहिप के अनुरोध पर एनएचएआई ने बरही चौक के चारो रोड में सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर एनएचएआई के पी.डी मुकेश कुमार पांडेय स्वयं मौजूद थे। विहिप के सदस्यों ने बरही चौक के आसपास रहने वाले लोगों, ठेला, खोमचा और सब्जी बेचने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे गंदगी नहीं फैलाएं। विहिप के जिला सह मंत्री गुरूदेव गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन को स्वस्थ बनाता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। गंदगी के कारण ही रोगाणु जन्म लेते हैं जो जीवन को काल के गाल में ले जाते हैं। बरही को स्वच्छ एवं आदर्श बरही बनाने में वे सहयोग करें। इस मौके पर प्रदीप चंद्रवंशी, नंदकिशोर कुमार, चंदन केसरी, संतोष प्रजापति ,मुन्ना सोनी, भीम केसरी समेत अनेक लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।