नव वर्ष में बाजार रहा सन्नाटा, मंदिर, जंगल पहाड़ रहे गुलजार
नववर्ष पर बरही में बाजारों में सन्नाटा रहा, जबकि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जंगल, पहाड़ और डैम पिकनिक मनाने वालों से भरे रहे। यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे और पुलिस गश्त कर रही थी।...
बरही, प्रतिनिधि। नववर्ष में बाजारों में सन्नाटा रहा वहीं सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जंगल, पहाड़ और डैम पिकनिक मनाने वालों से गुलजार रहा। बरही के जवाहर घाट, पोड़ैया से लेकर तिलैया डैम पुल तक के जंगल, पहाड़ और डैम के किनारे पिकनिक मनाने के लिए लोग जमे थे। यहां लोग दूर दूर से पिकनिक मनाने आए थे। पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। बरही पुलिस लगातार गश्ती करती रही। बाइक सवारों की जांच की जा रही थी। परिवार समेत पिकनिक मनाने वालों की अच्छी खासी भीड़ थी। पिकनिक स्पॉट पर बच्चे खेलकूद कर आनंदित हो रहे थे, तो परिवार के अन्य लोग पेड़ के झुरमुट में भोजन बनाने में मशगूल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।