Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागNCC Cadets Celebrate 76th Anniversary with Cultural Festivities in Hazaribagh

धूमधाम से मनाया गया 76वाँ एनसीसी दिवस

हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज में एनसीसी के कैडेटों ने 76वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। मुख्य अतिथि ले. कर्नल एंथनी हेनरी ने कैडेटों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत और पेंटिंग प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 24 Nov 2024 05:27 PM
share Share

हजारीबाग। रविवार को हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज के एनसीसी कैडेटों द्वारा हर्षोल्लास के साथ एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे 22 झारखंड बटालियन एनसीसी हजारीबाग के कमांडिंग आफिसर ले ० कर्नल एंथनी हेनरी एवं कंपनी कमांडर ले०डॉ ० एसके पांडेय के स्वागत से हुई। कैडेटों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया। जिसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिखाई गई जिसमें कैडेट सुधा कुजूर और कैडेट रूपाली के द्वारा स्वागत गान ,कैडेट श्रुति और उनके समूह के संथाली नृत्य फिर आकाश और साक्षी के ग्रुप सॉन्ग्स ने दर्शकों का मन मोह लिया। कैडेट लक्ष्मी एवं अर्चिका रानी ने अपने एनसीसी के अनुभवों को साझा किया। अन्य कैडेट्स सार्जेंट रेशमी , सार्जेंट परी ने भी नृत्य किया।

कैडेटों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भी भाग लेकर अलग अलग संदेश दिए जिसमे खुशी कुमारी ,ज्योति कुमारी आदियों ने पेंटिंग बनाकर एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी के बारे में विभिन्न जानकारी दी गई। कैडेट्स को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ले० कर्नल एंथनी सर ने कहा कैडेट्स एनसीसी का अपने व्यक्तित्व विकास करने में लाभ उठाए। उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही नेतृत्व की क्षमता पर जोर देने को कहा। साथ हो एसएसबी इंटरव्यू के बारे में अहम जानकारियां दी। कंपनी कमांडर ले०डॉ० एसके पांडेय ने कैडेटों को अपने देश के प्रति और एक कैडेट होने के नाते कर्तव्यों का पालन करने की अपील की। अंत में मुख्य अतिथि एंथनी सर और एनो सर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित किया। एनसीसी गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस तरह कैडेटों ने एनसीसी दिवस को यादगार बनाया। इस दौरान सीनियर अंदर आफिसर कुशल कुमार, अंडर आफिसर अमन पांडेय, आयुषी, विक्रम,चांदनी सार्जेंट पुष्पा ,स्वीटी एवं अन्य 80 कैडेट्स उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें