कलश स्थापना के साथ कटकमसांडी-कटकमदाग प्रखंड में नवरात्र शुरू
कलश स्थापना के साथ ही कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में शारदीय नवरात्र शुरू हो गया। गुरुवार को सुबह से भक्तों के भीड़ दुर्गा मंडप और विभिन्न माता के पं
कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कलश स्थापना के साथ ही कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में शारदीय नवरात्र शुरू हो गया। गुरुवार को सुबह से भक्तों के भीड़ दुर्गा मंडप और विभिन्न माता के पंडालों में लगने लगी थी। भक्तो ने इस दौरान जल यात्रा में भी शामिल हुए। माता के भक्त अपने घरों और मंदिरों मे पूजा अर्चना करते दिखे। प्रखंड के प्रायः हर गांव में जय माता दी के जयकारे और भक्ति गीतों से क्षेत्र गूंज रहा है। देरशाम के महाआरती में महिला श्रद्धांलुओं की काफी संख्या में उमडी। छुड़वा काली मंदिर में पहली बार दुर्गा पूजा होने से आसपास क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं । काली मंदिर के आचार्य राजेश पांडेय ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करा रहे हैं। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गई। मां दुर्गा का अलग-अलग रूपों की नौ दिनो तक पूजा-अर्चना कि जाएगी। प्रत्येक दिन संध्या में आरती का कार्यक्रम होगा इस पूजा को सफल बनाने में प्रत्येक समिति के सदस्य लगे हुए हैं। कटकमदाग प्रखंड के ढेंगुरा गांव में माता शैलपुत्री की पूजा से पूर्व जल यात्रा निकाली गई। जलयात्रा में भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद, श्रद्धानंद सिंह , पुलिस इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, थाना प्रभारी पंकज कुमार सहित कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।