Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागNavodaya School organizes workshop on communication skills in Bonga

जेएनवी बोंगा में आलिंगन कार्यशाला आयोजित

बोंगा में नवोदय विद्यालय ने संचार कौशल पर कार्यशाला आयोजित की, जिसका उद्देश्य तनावपूर्ण माहौल में खुशी, दयालुता और हंसी की भावना का संचार करना था। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 7 Aug 2024 05:51 PM
share Share

इचाक, प्रतिनिधि। इचाक के बोंगा में संचालित पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, बोंगा के सभागार में एक दिवसीय आलिंगन कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य तनावपूर्ण माहौल में लोगों के बीच खुशी, दयालुता और हंसी की भावना का संचार करना है। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान दौर में हर व्यक्ति दुनिया में खुद को अकेला महसूस करता है। व्यक्ति समझता है कि मेरे भावनाओं को समझने वाला कोई नहीं है। ऐसे वक्त में तनाव से भरा व्यक्ति खुद को अकेला समझकर गलत कदम उठा लेता है। ऐसी परिस्थिति से व्यक्ति कि जिंदगी बचाने के लिए आलिंगन सहयोगी बनाता है। उसके होठों पर मुस्कान लाता है। कार्यशाला में नवोदय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्र छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यशाला तनाव, प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित था। प्रतियोगिता के आयोजन डा शांभवी पांडेय, श्रेया फाउंडशन के देखरेख में किया गया। प्राचार्य विनोद कुमार पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने स्वागत भाषण में विद्यालय पाठ्य सामग्री, क्रिया कलापों से अतिथियों को अवगत कराया। उपप्राचार्य एसएन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर गीतांजलि पांडेय, राजकुमार महतो, प्रियंका शर्मा, गणेश शंकर और मिहिर पांडेय उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें