मुरली पहाड़धाम को प्रथम पुरस्कार दिया
बड़कागांव में नापोखुर्द रामनवमी महासमिति के नेतृत्व में नवमी की रात झांकी निकाली गई। मुरली पहाड़ धाम को प्रथम स्थान मिला, जबकि हिंदी युवा क्लब और बजरंग युवा क्लब क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।...

बड़कागांव, प्रतिनिधि। नापोखुर्द रामनवमी महासमिति के नेतृत्व में नवमी के रात्रि में झांकी निकाली गई। जिसमें झांकी में प्रथम स्थान मुरली पहाड़ धाम, द्वितीय हिंदी युवा क्लब, तृतीय बजरंग युवा क्लब तथा चतुर्थ गांधी युवा क्लब को मिला। विजेता टीमों को मुखिया गणेश साव, चंद्रिका साव, चंदर साव अतिथियों के द्वारा लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान करने वाले विजेता मुरली पहाड़ धाम को शील्ड ग्यारह हजार,द्वितीय स्थान विजेता को₹पांच हजार ,तृतीय स्थान को 3100 ,चतुर्थ स्थान को₹2100 व शिल्ड दिया गया। मौके पर नापोखुर्द रामनवमी पूजा महासमिति अध्यक्ष संजय साव, सचिव महेश साव, कोषाध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, संगठन मंत्री हिरालाल साव, रक्षा मंत्री कृष्णा साव, चंदर भाई, दिनेश प्रसाद, रोहित साव,राजू साव,सोना साव इत्यादि लोग शामिल थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।