18 से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट
दारू प्रखंड रामदेव खरिका खेल मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 18 सितंबर से शुरू होगा । हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की सौजन्य
दारू, प्रतिनिधि। दारू प्रखंड रामदेव खरिका खेल मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 18 सितंबर से शुरू होगा। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की सौजन्य से यह खेल कराया जाएगा। खेल का उद्घाटन 18 सितंबर को सांसद मनीष जायसवाल के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। खेल में दारू, टाटीझरिया, चुरचू, इचाक प्रखंड के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। उन्होंने ने बताया की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुछ शर्त भी है जिसे टीम और खिलाडियों को मानना पड़ेगा। सभी मैच निश्चित समय पर होगा जो टीम समय पर नहीं पहुंचेंगे वैसे स्थिति में विपक्षी टीम को वॉक ओवर दे दिया जाएगा। रेफरी का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। सभी मैच नॉकआउट होंगे। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ियों की सूची अनिवार्य है। सभी खिलाड़ियों का फोटो एवम् आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा। इस खेल को सफल बनाने में अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, बसंत नारायण, सुरेश प्रसाद, बलदेव बाबू, उदय राणा, अनिल शर्मा, राजेश ठाकुर, कैलाश प्रसाद, संदीप प्रसाद, पप्पू राम, वकील राणा, विकास प्रसाद, मुकेश प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, मिथिलेश राम, सुमित कुमार अभिषेक, बबलू, रोशन, सुधीर, अंकित, सचिन कुमार सहित कई लोग लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।