Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागNamo Football Tournament Garwa Triumphs Over Romi in Final Match

टूर्नामेंट का विजेता बना शिव भक्त स्पॉटिंग क्लब

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नव युवक संघ रोमी और शिव भक्त स्पॉटिंग क्लब गरवा के बीच खेला गया। गरवा ने रोमी को 2-1 से हराकर खिताब जीता। सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 19 Sep 2024 06:15 PM
share Share

पदमा।प्रतिनिधि पदमा प्रखंड के सूरजपुरा स्थित परतन मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नव युवक संघ रोमी और शिव भक्त स्पॉटिंग क्लब गरवा के बीच गुरुवार साढ़े चार बजे खेला गया। यहां बतौर मुख्य अतिथि हज़ारीबाग सांसद मनीष जयसवाल और बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट में कुल 34 टीम ने भाग लिया था। टूर्नामेंट के शुभारम्भ के दिन सभी टीमों को आयोजन मंडल के द्वारा जर्सी व फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया था। गुरुवार को फाइनल मुकाबला नवयुवक संघ रोमी और शिव भक्त स्पॉटिंग क्लब गरवा खिताबी मुकाबले के लिए आमने-सामने थी। संघर्षपूर्ण मुकाबले में गरवा ने रोमी को 2-1 से हराकर मुकाबला जीत लिया। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा की खेल हमारे शारीरिक विकास में सहायक तो है ही साथ ही यह हमें अनुशासन और राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत प्रोत भी करता है। पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री मनोज कुमार यादव ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलों का पर्याप्त विकास होना चाहिए इससे युवा पीढ़ी मानसिक और शारीरिक तौर पर अपने आगे की चुनौतियां के लिए तैयार होते हैं। साथ ही खेल युवाओं को किसी अन्य प्रकार के आवांछनीय कार्यों से बचाता है। टूर्नामेंट के विजेता को उपहार स्वरूप 25000 रूपये नगद एवं एक बड़ा शील्ड तथा उपविजेता को 15000 रूपये नगद व एक छोटा शील्ड प्रदान किया गया। मौके पर पदमा जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, प्रमुख वीणा देवी, उपप्रमुख सतेंद्र राणा,भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मेहता, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष उपेंद्र पाठक, खेल प्रेमी व क्षेत्र के गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख