Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागMurder Mystery Solved Nursing Home Operator Parshuram Prasad Killed Over Illicit Affair in Hazaribagh

पेज वन : नर्सिंग होम के संचालक परशुराम प्रसाद की हत्या का खुलासा चार आरोपी गिरफ्तार

हजारीबाग में विष्णुगढ़ के निजी नर्सिंग होम के संचालक परशुराम प्रसाद की हत्या का मामला खुलासा हुआ है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो शूटर पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। हत्या का कारण अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 22 Nov 2024 11:44 PM
share Share

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लाखे कब्रिस्तान रोड में छह अगस्त को विष्णुगढ़ के निजी नर्सिंग होम के संचालक परशुराम प्रसाद की हत्या मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस इस मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार की है। इसके पहले शूटर उमेश कुमार पांडे और धनु पासवान को पहले ही जेल भेजा गया है। पुलिस ने चतरा जिला टंडवा धनगढ़ा निवासी विक्की पासवान, इटखोरी थाना के ओमप्रकाश गुप्ता, हजारीबाग जिला बड़कागांव के नापोखुर्द निवासी उमेश्वर साहू और संजय साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी शनिवार को एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए गए हैं। तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल इनपुट के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है सभी आरोपियों ने अपने-अपने अपराध को स्वीकार कर दिया है।

एसपी ने हत्या के कारण का खुलासा करते हुए बताया कि परशुराम प्रसाद की हत्या अवैध संबंध के कारण की गई है। परशुराम प्रसाद का ओमप्रकाश गुप्ता की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। ओमप्रकाश गुप्ता ने इस हत्याकांड का षड्यंत्र रचा था। उसने हजारीबाग जिला बड़कागांव के नापोखुर्द निवासी संजय साव और उमेश्वर साहू से संपर्क कर इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए तैयार किया था। संजय साव और उमेश्वर साहू ने ओमप्रकाश गुप्ता से तीन लाख रुपए लेकर लातेहार जिला बालूमाथ थाना सेरेगढ़ा निवासी उमेश कुमार पांडे और कोर्रा थाना अंतर्गत डीपुगढा निवासी धनु पासवान और विक्की पासवान को शूटर के रूप में तैयार किया था। उन्हें आर्म्स भी उपलब्ध कराया था। फिर रेकी कर पहचान बताई गई। इसके बाद परशुराम प्रसाद जो लाखे कब्रिस्तान रोड़ में रहते थे। छह अगस्त को विष्णुगढ़ स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम के संचालक परशुराम प्रसाद की हत्या कर दी गई। वह ग्राम नोनगाँव पोस्ट थाना पत्थलगड्‌डा जिला चतरा के स्थायी निवासी थे। जो वर्तमान में लाखे न्यू कॉलोनी में रह रहे थे। इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें