मतगणना से पूर्व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मुन्ना सिंह दिनभर धार्मिक कार्यों में जुटे रहे
हजारीबाग में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने मतगणना से पहले धार्मिक कार्यों में भाग लिया। उन्होंने बरगड्डा गांव के स्मृति मंदिर में साधु सीताराम बाबा के जन्मोत्सव पर प्रार्थना की और क्षेत्र...
हजारीबाग। निज प्रतिनिधि मतगणना से पुर्व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मुन्ना सिंह दिनभर धार्मिक कार्यों में जुटे रहे ।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना किया । शुक्रवार को उन्होंने दोपहर कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के बरगड्डा गांव स्थित स्मृति मंदिर आनंद भवन आश्रम में साधु सीताराम बाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर साधु सीताराम बाबा के जन्मोत्सव पर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में माथा टेकते हुए मुन्ना सिंह ने क्षेत्र की जनता की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मुन्ना सिंह ने कहा, बरगड्डा की भूमि साधु सीताराम बाबा की जन्मस्थली होने के कारण पावन हो गई है। इस भूमि को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। उन्होंने भंडारे में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति को अद्भुत बताते हुए कहा कि यह नर-नारायण सेवा एक सराहनीय पहल है, जिसमें भाग लेकर वे स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। जन्मोत्सव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने स्वामी महिमानंद सरस्वती से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि साधु सीताराम बाबा जैसी दिव्य आत्माओं का जन्म किसी भी क्षेत्र को गौरवान्वित करता है। इस अवसर पर मुन्ना सिंह ने क्षेत्र के विकास और जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में मुन्ना सिंह के साथ संजय सिंह, अजय कुमार राणा, पप्पू कुमार, शशि कुमार मेहता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।