सांसद ने तीन करोड़ 77 लाख की लागत से पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने करीब 3 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत
कटकमसांडी, प्रतिनिधि। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत के कई गांवों का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने करीब 3 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सांसद मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरूआत प्रखंड के पबरा से शुरू किया। जहां पर उन्होंने पंचायत भवन से डुकरा स्कूल तक ग्रामीण कार्य विभाग योजना अंतर्गत लगभग 2.80 किमी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यस किया। इस पथ का निर्माण कुल 1करोड़ 63 लाख रुपए से होगा। इस पथ के निर्माण से पबरा, खूटरा, डूकरा , सुलमी, लूपुंग, असधीर, धरहरा,बलियंद, के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। पसरा पंचायत के बाद सांसद कंडसार पहुंचे जहां पर उन्होंने पंचायत क्षेत्र को हजारीबाग शहर से बेतहर कनेक्टिविटी के लिए पथों के निर्माण की आधारशिला रखी। सांसद ने नवादा रेलवे क्रॉसिंग से महाने नदी तक जो ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत तक कुल 3 किमी पथ का कार्य होगा का शिलान्यास किया। इसके निर्माण में कुल 2 करोड़ 14 लाख रुपए खर्च होगी। इस पथ का निर्माण हो जाने से चतरा जिला के कई गांव का लोगों को प्रखंड कटकमसांडी से लेकर जिला मुख्यालय तक आवागमन करने में सुविधा होगी।मौके पर सांसद ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता रही है और क्षेत्र का विकास एवं जनमानस के उत्थान को लेकर आगे भी हमारा प्रयास जारी रहेगा । इस अवसर पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष रामकुमार मेहता , पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा,कटकमसांडी पूर्वी जिप सदस्य मंजू नंदनी ,महामंत्री बीरेंद्र कुमार बीरू,,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र मेहता,महामंत्री अरविंद यादव,पूर्व मुखिया दिलीप रविदास,गदोखर मुखिया नारायण साव, पबरा मुखिया रणजीत रजक,पूर्व मुखिया सरजू राम,पंचायत समिति सदस्य प्रयाग पासवान अनुसूचित जनजाति के मीडिया प्रभारी रामू राम, युवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक मेहता, पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मनीष ठाकुर,सचिन मेहता, मिथलेश सिंह, अनुराग मित्तल, लेखराज यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।