Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागMotorcycle Thefts Rise at Hazaribagh Hospitals Amid Inadequate Security

जिला अस्पताल में वाहन चोर गिरोह सक्रिय

हजारीबाग में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और आरोग्यं अस्पताल में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएँ बढ़ रही हैं। मरीजों के परिजनों को अस्पताल में जाने पर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। हाल ही में कई बाइक चोरी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 22 Nov 2024 10:52 PM
share Share

हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। यदि आप जिला मुख्यालय में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज सहित किसी बड़े अस्पताल में परिजनों का इलाज कराने जा रहे हैं तो सतर्क और सावधान हो जाइए। अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने जाए या ईलाज के लिए बाइक से जाए। जब तक डॉक्टर दिखा कर वापस लौटेंगे। तब तक आपका बाइक आंखों से ओझल हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो न पुलिस आपकी शिकायत सुनेगी। ना वहां स्टेंड संचालक और अस्पताल प्रबंधन। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। मगर कार्रवाई की कोई गारंटी नहीं है। आलम यह है कि अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।मगर उसे देखने का काम अस्पताल प्रबंध नहीं कर रहा है। इस कारण वाहन चोर गिरोह ने जिला अस्पताल से लेकर प्रमुख अस्पतालों में अपना ठिकाना बना रखा है। जो पलक झपकते ही दुपहिया वाहनों की चोरी कर लेते हैं। आए दिन शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर आरोग्यं अस्पताल में वाइफ की चोरी हो रही है। गुरुवार को शेख भिखारी मेडिकल कालेज अस्पताल में मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नूतन नगर निवासी आशीष सिंह की हीरो होंडा मोटरसाइकिल ग 02 एवाई 7290 चोरी का मामला थमा भी नहीं था कि शुक्रवार को आरोग्यं अस्पताल से बड़कागांव हरली निवासी राजकुमार ठाकुर की बाइक चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 11:30 बजे वह बाइक खड़ा कर अस्पताल में भर्ती अपने एक परिजन से मिलने गए थे। जब लौट कर आए तो देखा की उनकी बाइक गायब है। उन्होंने बाईक को आसपास बहुत ढूंढा। अस्पताल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की गुहार लगाई। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। उन्होंने बताया कि सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

कोर्रा थाना पुलिस ने जमीन कारोबारी शंकर मेहता को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पुलिस को शिकायत मिली थी इसके बाद यह कार्यवाही की गई है। जमीन पर कब्जा करने में कौन लोग शामिल रहे हैं। इसकी जानकारी ली जा रही है। शनिवार को कोर्रा पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें