दावा: लकवाग्रस्त महिला 2 दिनों के इलाज मे हुई स्वस्थ
हजारीबाग के इचाक प्रखंड के उसिया गांव की 55 वर्षीय नेनीया देवी को लकवा हुआ था। उनके बेटे ने बताया कि पारंपरिक इलाज से कोई सुधार नहीं हुआ, फिर उन्हें योग सह वैकल्पिक चिकित्सा में लाया गया, जहां मनोज...

हजारीबाग। जिले के इचाक प्रखंड के उसिया गांव की रहनेवाली 55 वर्षीय महिला नेनीया देवी को लकवा मार दिया था। उसे वैकल्पिक चिकित्सा से दो दिन में ठीक करने का दावा मनोज कुमार कुशवाहा ने किया है। नेनीया देवी के पुत्र शंकर राम ने बताया कि उनकी मां को पहले भी लकवा का अटैक आया था। जिसके कुछ दिनों के बाद वे ठीक हो गयी थी लगभग तीन महीने पहले उन्हे दुबारा अटैक आया। इस बार का अटैक गंभीर था दाहिना हाथ और पैर के मूवमेंट मे दिक्कत आ रही थी साथ ही झनझनाहट भी था। उन्हें तीन महीने तक लगातार एक लकवा का इलाज करने वाले क्लिनिक से इलाज करवाये लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
इसके बाद योग सह वैकल्पिक चिकित्सालय में लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।