टेट पास सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा का इचाक प्रखंड कमेटी का किया गया गठन
इचाक में टेट पास सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। इसमें जिला अध्यक्ष कैलाश मेहता की अध्यक्षता में प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। महासचिव संजय मेहता ने कहा कि जब तक सहायक अध्यापकों को वेतनमान...
इचाक, प्रतिनिधि। प्रखंड के टेट पास सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की एक बैठक प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में सोमवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैलाश मेहता ने की। बैठक में संगठन के प्रदेश महासचिव संजय मेहता मौजूद थे। संगठन की मजबूती पर चर्चा के उपरांत प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष- आनंद कुमार, उपाध्यक्ष- कमल कुमार गुप्ता, महासचिव- लखन प्रसाद मेहता, कोषाध्यक्ष- सर्वोत्तम कुमार मेहता संगठन मंत्री- सत्येंद्र प्रसाद मेहता, प्रवक्ता- प्रकाश कुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी- जयशंकर प्रजापति और संजय कुमार को सह सचिव बनाया गया। संजय मेहता ने कहा जब तक टेट पास सहायक अध्यापकों को वेतनमान नहीं मिल जाता तब तक लड़ाई जारी रहेगा।चुनाव के बाद सड़क से सदन तक आंदोलन शुरू होगा।
जिसमे एकरूपता हमारी मुख्य मांगे होगी। बैठक में गणेश नारायण गुप्ता, राजेश मेहता, शारदा कुमारी, पुष्पा कुमारी, उर्मिला कुमारी, राजेश उपाध्याय, विनोद पासवान, महेंद्र मेहता, राजेश मेहता, प्रमोद यादव, बच्चन कुमार, कैलाश भुइयां, परमात्मा कुमार, मोहम्मद जमाल, जयप्रकाश कुमार, प्रदीप दास, इंद्रदेव मेहता, सीताराम, देवेंद्र कुमार, शिवनाथ कुमार सिंह, कृष्णा मेहता, मोहम्मद अलाउद्दीन अंसारी इत्यादि सहायक अध्यापक उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।