Medico-Legal Awareness Camp and Blood Donation Drive Organized in Hazaribagh सिविल कोर्ट में मेडिको विधिक जागरूकता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMedico-Legal Awareness Camp and Blood Donation Drive Organized in Hazaribagh

सिविल कोर्ट में मेडिको विधिक जागरूकता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

हजारीबाग सिविल कोर्ट में एक मेडिको विधिक जागरूकता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला जज रंजीत कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर दिया। कई लोगों ने रक्तदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 30 March 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
सिविल कोर्ट में मेडिको विधिक जागरूकता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

हजारीबाग विधि प्रतिनिधि हजारीबाग सिविल कोर्ट में शनिवार को एक मेडिको विधिक जागरूकता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रधान जिला जज रंजीत कुमार की देखरेख में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला जज ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस कैंप के लगाए जाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बनी रहे। स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मन व दिमाग का वास होता है। उन्होंने सभी से अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रखने की बात कही। साथ ही उपस्थित लोगों को जल संरक्षण करने और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने का संदेश दिया। इस मौके पर उनके साथ कुटुंब न्यायाधीश मार्तन्ड प्रताप मिश्र, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. अनुकरण पूर्ति, सिविल सर्जन सरयु प्रसाद सिंह, बार संघ अध्यक्ष राज कुमार, बार संघ सचिव सुमन कुमार सिंह और हजारीबाग बार संघ के सदस्य व अन्य लोग उपस्थित थे।

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रधान जिला जज समेत कई न्यायिक पदाधिकारियों और सिविल कोर्ट कर्मचारियों सहित कई लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया। इस मौके पर कई लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति एक संदेश दिया कि लोगों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को इसका सीधा लाभ पहुंचता है और रक्तदान करने से शरीर भी स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन सिविल कोर्ट निबंधक दिव्यम चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिन्धु नाथ लमय ने किया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल थे। रक्त दान करवाने में वाॅलेन्टरी बल्ड डोनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री निर्मल जैन ने सहयोग प्रदान किया। इस रक्त दान कार्यक्रम में 17 रक्ततवीरों ने अपना रक्त दान किया। जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।